शहर में सबसे पहले पूरा किया मतदाता पुनरीक्षण का काम

0 जिला कलेक्टर के हाथों बीएलओ सुनीता सिंह सम्मानित

बिलासपुर। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य ( एसआई आर ) में कार्यरत बूथ लेवल ऑफिसर सुनीता सिंह को 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने के पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने गत 27 नवंबर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

शहर क्षेत्र से सबसे पहले मतदाता सूचियां के गहन पुनरीक्षण कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने में सुनीता सिंह का नाम था । उन्होंने शहर जोन क्रमांक 5 से सबसे पहले मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया है । इस अवसर पर शहर जोन क्रमांक 5 के निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि,निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप जिले के बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य को उत्कृष्टता के साथ पूरा किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाली बीएलओ सुनीता सिंह ने बताया कि,जिला निर्वाचन अधिकारी के बेहतर मार्गदर्शन और आपसी समन्वय और बेहतर टीमवर्क के साथ जिम्मेदारी, सतर्कता और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने से मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन का कार्य समय पर पूरा हुआ है। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य में मैदानी स्तर पर कार्यरत बीएलओ का कलेक्टर संजय अग्रवाल निरंतर हौसला बढ़ा रहे है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *