“पेपरलेस कोर्ट की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम “
“हमें तकनीकी संसाधनों का उपयोग न्यायपालिका को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए करना होगा सीजे रमेश सिन्हा
बिलासपुर। आज 06/03/2025 को छत्तीसगढ राज्य में जिला न्यायपालिका में पेपरलेस कोर्ट की अवधारणा को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण व ठोस कदम उठाते हुए जिला न्यायालय बिलासपुर में दस्तावेजों को डिजिटाईज़ करने के लिए “डिजिटाईजेशन सेंटर” का शुभारंभ किया गया। इस बहुप्रतीक्षित “डिजिटाईजेशन सेंटर” का शुभारंभ मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने उपस्थित न्यायाधिपतिगण, न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और पक्षकारों को बधाई देते हुए कहा, “आज हम जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर में डिजिटलीकरण केंद्र के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित हैं, जो इस परियोजना के लिए राज्य में पहला जिला न्यायालय है। जिला न्यायपालिका के अभिलेखों के डिजिटलीकरण की परियोजना बहुप्रतीक्षित थी और इस परियोजना का उद्घाटन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा परिकल्पित पेपरलेस न्यायालयों की दिशा में एक बढ़ता कदम है।”
मुख्य न्यायाधिपति ने इस अवसर पर यह भी कहा कि हमें तकनीकी का फायदा उठाते हुए इसका उपयोग न्यायपालिका के बेहतरी के लिए, पारदर्शिता के लिए व शीघ्र परिणाम देने के लिए करना होगा।छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा हमेशा से न्यायपालिका के कार्यकलापों में आधुनिक तकनीकी के उपयोग के पक्षधर रहे हैं और उनके द्वारा आधुनिक तकनीकी व डिजिटल संसाधनों का उपयोग करते हुए समय-समय पर पूरे राज्य के समस्त जिला न्यायालयों का तथा राष्ट्रीय लोक अदालतों का निरीक्षण किया जाता रहा है। मुख्य न्यायाधिपति द्वारा वर्चुअल रूप से न्यायालयीन अधोसंरचना, न्यायालय भवन व अधिकारी कर्मचारीगण के आवास का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाता रहा है। मुख्य न्यायाधिपति के पहल व प्रयासों से आज छत्तीसगढ न्यायपालिका वर्चुअल सुनवाई व तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर लोगों को शीघ्र सुलभ व सस्ता न्याय देने के संबंध में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार है।
“डिजिटाईजेशन सेंटर” का शुभारंभ कार्यक्रम में श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, श्री न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय, श्री न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल, श्री न्यायमूर्ति बी.डी. गुरू की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के स्वागत उद्बोधन से किया गया तथा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री के अधिकारीगण, जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।