यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क में जन्मदिन का केक काटा, हाई कोर्ट ने सीएस से जवाब मांगा

बिलासपुर। रायपुर में नेशनल हाईवे पर बीच सड़क में केक काटने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी इसके बाद राजधानी में ही एक कांग्रेस नेता द्वारा यही हरकत दोहराए जाने पर भी हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया दोनों ही मामलों पर आज साथ सुनवाई कर चीफ जस्टिस की डीबी ने मुक्ष्य सचिव से शपथपत्र पर जवाब माँगा है

मालूम हो कि , 30 जनवरी को रायपुर में रायपुरा चौक पर बीच सड़क पर दो कारें खड़ी थीं। कार के बोनट पर केक रखकर काटा गया* इसके साथ ही हुड़दंग किया गया और आतिशबाजी की गई। इस दौरान जिस नाबालिग लड़के का जन्मदिन था, उसका पिता भी मौजूद था। उसने अपने बेटे को भी नहीं रोका, सभी मिलकर हुड़दंग मचा रहे थे,इससे राहगीरों को भी परेशानी हुई। इस दौरान बीच सड़क पर कारें खड़ी होने की वजह से मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था* इस मामले में खुद ही संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने सुनवाई कीथी चीफ जस्त्सी रमेश सिन्हा ने 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर कर कहा था कि ,अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो आप उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते डीबी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस के अफसर को तत्काल निलंबित करिए* मामले में राज्य सरकार को शपथ-पत्र के साथ जवाब देने कहा गया इसी तरह रायपुर में ही यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने गत रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा, इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस पर भी कोर्ट ने संज्ञान लिया है आज गुरुवार को डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए शासन से पूछा कि , के कार्रवाई की गई है शासन के अधिवक्ता ने बताया कि , मामले में एफ आई अआर दर्ज कर कार्रर्वाई की जा रही है , कांग्रेस नेता के खिलाफ भी एफआईआर कर गिरफ्तारी कर ली गई है इस जवाब के बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुक्य सचिव से सारे प्रकरण में एक लिखित शपथपत्र पेश करने को कहा है

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *