डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा की नवमीं पुण्यतिथि पर 2 जनवरी को साहित्यक विमर्श आयोजित
भारतीय संस्कृति के ध्वज वाहक छत्तीसगढ़ी गद्य साहित्य के युग प्रवर्तक ऋषि व कृषि संस्कृति के उपासक मूर्धन्य साहित्यकार , भाषाविद और शिक्षाविद डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा जी की नवमीं पुण्यतिथि के अवसर पर 2 जनवरी 2025 को वनमाली सृजन केंद्र (आईसेक्ट क्षेत्रीय कार्यालय) पल्लव भवन रिग रोड 2 में दोपहर 3 बजे साहित्यक विमर्श का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति
आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी मुख्य अतिथि होंगे। डॉ रवि प्रकाश दुबे कुलपति डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय अध्यक्षता करेंगे। विधायक बेलतरा सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक सीपत चंद्रप्रकाश बाजपेयी विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय पाठक है। डॉ देवधर महंत अध्यक्ष समन्वय साहित्य परिवार, डॉ अरविंद तिवारी कुल सचिव डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय उत्तरापेक्षि है।
