हाई कोर्ट में स्टॉफ कार ड्राइवर के 17 रिक्त पदों में भर्ती होगी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्टॉफ कार ड्राइवर के रिक्त 17 पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। 17 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इनमें तीन पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।
रजिस्टार जनरल के विनोद कुजूर द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 9 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है, इसमें03 पद महिला व 1 पद बेकलॉग है। अनुसूचित जाति 03 अनुसूचित जनजाति 03 एवं 02 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है। कुल पद में 1 पद दिव्यांग के लिए रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वैध ट्रांसपोर्ट कर्मशियल ड्राइविंग लाइसेंस, समस्त प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है। कुशल व दक्ष मैकेनिक को प्राथमिकता दी जाएगी।
भारतीय नागरिकों के लिये आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो परन्तु 30 वर्ष से अधिक न हो, छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिये आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष होगी। अजा, अजजा वर्ग व अन्य पिछड़ा 5 वर्ष छूट के पात्र होंगे। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महिला उम्मीदवार को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है, परन्तु किसी भी स्थिति में आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। 17 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इस संबंध में हाई कोर्ट के वेब साइट में जानकारी अपलोड की गई है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed