उच्च न्यायिक सेवा के 36 पदों को पदोन्नति से भरने न्यायाधीशों की सूची जारी
बिलासपुर । उच्च न्यायिक सेवा के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) के रिक्त 36 पदों पर पदोन्नति से भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुजूर ने 72 नामों की सूची जारी की है । इनमें से ही 36 उम्मीदवारों को चुनकर पदस्थ किया जायेगा। इस तरह एक पद के लिए दो लोगों का पैनल बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्ते) नियम, 2006 के नियम 5(1)(ए) के अंतर्गत पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर)-2023 के योग्यता क्रम में 36 रिक्तियों की दोगुनी संख्या में उमीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं । इनमें ,मनीष कुमार दुबे , दिग्विजय सिंह सर्व विजय अग्रवाल , उमेश कुमार उपाध्याय ,एसएमटी. स्वेता उपाध्याय गौर ,जनक कुमार हिडको , श्रीमती. एकता अग्रवाल , श्रीमती श्रुति दुबे , डमरूधर चौहान , हरीश चंद्र मिश्रा ,देवेन्द्र साहू , कू. चित्रलेखा सोनवानी , विवेक गर्ग , श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव , गीतेश कुमार कौशिक , धीरेन्द्र प्रताप सिंह डांगी, एसएमटी. छाया सिंह , अजय कुमार झा , कु. श्रीवास्तव के बाल ,हरेंद्र सिंह नाग , समीर कुजूर , एसएमटी. रश्मि नेताम. श्रीमती. यशोदा नाग , श्रीमती. गंगा पटेल , दुलार सिंह निर्मलकर , डायमंड कुमार गिलहरे , बलराम कुमार देवांगन , रूपनारायण पठारे , पंकज आलोक टर्की , अमित जिंदल , महेश कुमार राज , जनार्दन खरे , जरजेश प्रताप सिंह , श्रीमती प्रियंका अग्रवाल , हेमंत कुमार रात्रे , एसएमटी. अर्चना भास्कर शामिल हैं । इसी प्रकार पवन कुमार अग्रवाल सुमित कुमार हरस्याना , गिरीश कुमार मांडवी , एसएमटी. रविंदर कौर , डीआर. सुमित कुमार सोनी , कू. राजेश्वरी सूर्यवंशी , आनंद बोरकर , महेश बाबू साहू ,श्रीमती. निधि शर्मा , सुबोध मिश्रा , कु, साक्षी दीक्षित ,जितेंद्र , श्याम कुमार साहू , कू. आस्था यादव , पल्लवे रघुवंशी , भूपेश कुमार बसंत, सीमा कंवर ,पंका दीक्षित , बृजेश राय , शीलू सिंह , कू. चेतना ठाकुर , सुश्री मनीषा ठाकुर , राधेश्याम ध्रुव , एसएमटी. अनीता ध्रुव ,कू. प्रतिभा मरकाम सुश्री शुभदा गोयल , रोज़ेमिन राजेश ज़ाक्सा , एसएमटी. नेहा यति मिश्रा ,असलम खान , लोकेश कुमार और गुलापन राम यादव भी चयनित किये गये हैं ।
