प्रोफेसर से मारपीट के मामले पुलिस द्बारा पूछताछ किए जाने के खिलाफ पूर्व सीएम बघेल के पुत्र ने याचिका पेश की
00 हाई कोर्ट ने कहा याची नामजद नहीं अभी हम कुछ नहीं करेंगे
०० सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडोवकेट ने संशोधित याचिका पेश करने समय लिया
बिलासपुर। प्रोफेसर के साथ हुए मारपीट एवं उनकी मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघ्ोल से पूछताछ किए जाने के खिलाफ पेश क्रिमिनल अपील में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बैंच में सुनवाई की गई। याचिकाकर्ता का पक्ष सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने रखा। वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल ने मामले में संशोधित याचिका पेश करने समय दिए जाने की मांग की। इस पर कोर्ट ने समय देते हुए अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की है।
मामला यह है कि छत्तीसगढ़ के खूबचंद बघेल कॉलेज भिलाई के प्रोफ़ेसर विनोद वर्मा के साथ हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है। प्रोफ़ेसर से मारपीट के मामले में फिलहाल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य से जुड़े लोग भी शामिल हैं। इस प्रकरण में चैतन्य से भी पूछताछ की गई थी। इसे ही लेकर हाईकोर्ट में बघेल ने यह अपील पेश की , जिसमें सीनियर काउन्सिल कपिल सिब्बल ने ऑनलाइन बहस की। उन्होंने चैतन्य के गूगल आईडी और पासवर्ड के लिए उनका पक्ष मजबूती से रखते हुए कहा कि , किसी व्यक्ति से इस तरह उसकी निजी बातें पूछी जा सकती हैं। चीफ जस्टिस ने भी यह माना कि , यह निजता के अधिकार का हनन का मामला हो जायेगा। शासन की ओर से कहा गया कि , याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। कॉलेज से लौटते हुए प्रोçफ़ेसर को जिन 9 लोगों ने मारपीट कर घायल किया उनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। याचिकाकर्ता से केवल पूछताछ की गई है, उनका नाम एफ आई आर में है ही नहीं। चीफ जस्टिस ने सीनियर एडवोकेट सिब्बल से कहा कि , अभी की स्थिति में यह अपील नहीं सुनी जा सकती। अभियोजन अपनी कार्रवाई करेगा अगर भविष्य में कोई बात आये तो आप अग्रिम जमानत का आवेदन लगायें। यह पिटीशन आप वापस लेकर नई लगा लें। इस पर श्री सिब्बल ने बताया कि, वह इस याचिका में विधिवत संशोधन कर रहे हैं , उसके बाद संशोधित याचिका ही पेश करेंगे। हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार कर अब 2 सप्ताह बाद सुनवाई निर्धारित कर दी है। मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही सीडीआर डिटेल ले लिया है, अब वह गूगल आईडी और पासवर्ड की मांग कर रहे हैं।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *