सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का आगमन आज
बिलासपुर। हिन्दू हित व अखंड भारत के लिए संघर्षरत सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन वन्दे मातरम् मित्र मंडल द्वारा आयोजित तीन वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।
विष्णु शंकर जैन रायपुर में 25 अगस्त को स्वर्गीय कुंदन लाल जैन स्मृति विचार माला में राष्ट्र गौरव पुनर्जागरण विषय पर व्याख्यान देकर दोपहर 1.30 बजे रवाना होंगे।
दोपहर 3 बजे वन्दे मातरम् मित्र मंडल के कार्यकर्ता 50 गाड़ियों के काफिले के साथ हाई कोर्ट से लायेंगे,भक्त कंवर राम द्वार पर संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ विनोद तिवारी के नेतृत्व में डॉक्टर्स एवं स्टाफ द्वारा स्वागत किया जायेगा।
दोपहर 3.30 से 4.30 तक विश्राम के पश्चात गाड़ियों के काफिले के साथ उन्हें सिम्स ऑडिटोरियम ले जाया जाएगा । सिम्स चौक में सराफा एसोसिएशन द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। वन्दे मातरम् मित्र मंडल के सैकड़ों सदस्य केसरिया जैकेट में मानव श्रंखला बना कर सिम्स के मैन गेट से ऑडिटोरियम मार्ग में भव्य स्वागत करेंगे।
बजरंग दल के 100 बजरंगी, दुर्गा वाहिनी एवं नारी शक्ति टीम की वहिनो के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,अधिवक्ता परिषद,कान्यकुब्ज वैश्य समाज,हाई कोर्ट बार एसोसिएशन,सराफा एसोसिएशन,क्षत्रिय सेवा समिति,ने स्वागत की व्यापक तैयारियां की हैं। सिम्स ऑडिटोरियम में 4.59 पर वन्दे मातरम् मित्र मंडल द्वारा कार्यक्रम में संबोधन के पश्चात
शाम 7.45 पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय कालका कुंज में स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे।
रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे एवं 26 अगस्त की सुबह 9 बजे जैन समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 10.30 बजे सड़क मार्ग से रायपुर रवाना होंगे जहां से 2.55 पर फ्लाइट द्वारा दिल्ली रवाना होंगे। उक्त जानकारी महेन्द्र जैन संयोजक वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने दी है।

kamlesh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *