प्रेस विज्ञप्ति
न्याय विभाग में कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 1 सितंबर को
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक ग्रेड-3/कम्प्यूटर आपरेटर/प्रोसेस राईटर का कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 01 सितम्बर, 2024 को होगी।
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के सदस्य सचिव ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती कार्यवाही के अनुक्रम में सहायक ग्रेड-3/कम्प्यूटर आपरेटर/प्रोसेस राईटर की कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 01 सितम्बर, 2024 को बिलासपुर में आयोजित की जावेगी।
उक्त पद में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारांे का कम्प्यूटर दक्षता कौशल परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र, परीक्षा का स्थान, समय एव परीक्षा केन्द्र इत्यादि की जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वेबसाईट www.cgslsa.gov.in पर अपलोड की जावेगी। अतः अभ्यर्थी वेबसाईट का अवलोकन करते रहे।
अवगत हो कि उपरोक्त पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिनाक 10 मार्च, 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम भी पूर्व में घोषित किया जा चुकी है। उक्त जानकारी उप सचिव छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलसपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।